Pithoragarh- विधायक पंत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी, 16 जनवरी 2021

holy-ange-school

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। विधायक चन्द्रा प्रकाश पन्त ने ग्रामीणों क्षेत्रों के अपने भ्रमण कार्यक्रम को जारी रखते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश किए।

ezgif-1-436a9efdef


इस दौरान बोरा गाॅंव उन्होंने विधायक निधि से निर्मित संपर्क मार्ग का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने बालाकोट गांव में विधायक निधि से बन रहे संपर्क मार्ग का निरीक्षण कर निर्माण शीघ्र पूरा करने और इसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में कोरोना का टीकाकरण शुरू, सीएमओ को लगा पहला टीका


इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक पन्त ने कहा कि उनका प्रयास है कि वह अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंच कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें।


उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण उनके स्तर पर हो सकता है, उस पर तुरंत निर्णय लिए जा रहें हैं। साथ ही जिन समस्याओं को राज्य या केंद्र सरकार के स्तर पर हल किया जाना है उनका भी प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए वह हर संभव प्रयासरत हैं।

Pithoragarh- पशुपालन बढ़ाने को विभागीय बजट बढ़ाया, लाभ लें पशुपालक : डीएम


इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र बोहरा, ललित मोहन भट्ट, ग्राम प्रधान शमसेर सिंह रावल, श्याम सिंह मेहता, किशन सिंह सौन, बहादुर सिंह धौनी, कलावती देवी, राजेन्द्र सिंह बोरा, ललित सिंह बोरा, बलवीर रावल, राजू रावल आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

सल्ट उपचुनाव (Salt byelection)- प्रत्याशी उतारने को लेकर उपपा कर रही मंथन

Joinsub_watsapp