shishu-mandir

Pithoragarh- मुआवजा नहीं मिला तो कोर्ट जाएंगे ग्रामीण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

Pithoragarh- muavja nhi mila to court jayenge gramin

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़ सहयोगी 15 जनवरी 2021

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। गोवर्सा-चौकी-आडा गांव मोटर मार्ग निर्माण के दौरान कटी जमीन का मुआवजा नहीं दिये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है।

सल्ट उपचुनाव (Salt byelection)- प्रत्याशी उतारने को लेकर उपपा कर रही मंथन


गौरतबल है कि लोनिवि अस्कोट ने गोवर्सा-चौकी व आडा गांव मोटर मार्ग का निर्माण वर्ष 20007-08 में किया था, जिसके लिये क्षेत्र के ग्रामीणों की काफी जमीन काटी गई थी, लेकिन जमीन का मुआवजा अब तक न मिलने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।


उनका कहना है कि बार-बार विभाग के समक्ष बात रखने के बावजूद शासन को पैसे की डिमांड भेजे जाने की बात कही जाती है। यह सिलसिला पिछले पांच वर्ष से चल रहा है।

अब ग्रामीण इस छलावे से तंग आ चुके हैं। क्षेत्रवासी केदार दत जोशी, कृष्णा नंद जोशी, भाष्कर जोशी, ललित जोशी, तुलसी दत्त जोशी, जगदीश जोशी व मदन जोशी आदि ने जल्द जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर कोर्ट की शरण लेने की बात कही है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/