shishu-mandir

शानदार: यहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने भीमल के रेशों व देवदार के कोन से बनाए आकर्षक फोटो फ्रेम

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा: राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने Saturday Activities & English Speaking Day के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बच्चों ने विद्यालय में शनिवारीय गतिविधि, इंग्लिश स्पीकिंग डे ,डाउट क्लीयरिंग डे का आयोजन करते हुए विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया

इस दौरान बच्चों ने शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत परिवेश से प्राप्त वस्तुओं जैसे भीमल के रेशे,लकड़ी और देवदार कोन से रचनात्मक सामग्री फ़ोटो फ्रेम होल्डर(photo frame holder) का निर्माण किया. सभी आकर्षक फोटो फ्रेम्स का बाद में प्रदर्शन भी किया गया.

इसी तरह इंगलिश स्पीकिंग डे(english speaking day) के अंतर्गत आज पूरा दिवस आँग्ल भाषा मे वार्तालाप किया और बच्चो. से पूर्व में दी गयी कहानियों को हाव भाव से सुनाने को कहा गया.


विद्यालय के शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि Storytelling (कहानी सुनाना) कार्यक्रम में बच्चों का प्रयास बहुत अच्छा था ,आने वाले समय मे वे और बेहतर करेंगे ऐसा विश्वास है.