हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के साथ लोगों की मौत के बाद उन सभी का देहरादून से कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने जांच में इस बात का खुलासा किया।
अब तक जांच में सामने आया कि मृतक प्रवीण मित्तल पुत्र देशराज मित्तल का परिवार लगभग 8 -9 महीने पहले तक कोलागढ़ देहरादून में किराए के मकान में रह रहा था, जिनका मूल रूप से चंडीगढ़ क्षेत्र का होना सामने आया।
वर्तमान में परिवार देहरादून में नहीं रह रहा था। घटनास्थल से जो वाहन मृतक के पास मिला है वह मालदेवता देहरादून के गंभीर सिंह नेगी के नाम पर था, जिससे संपर्क किया गया तो पता चला कि मृतक प्रवीण मित्तल से उनकी मुलाकात एनजीओ में काम करने के माध्यम से हुई थी।
मृतक पूर्व में चाइल्ड लाइफ केयर मिशन नाम से NGO चलाता था। इसी दौरान मित्रता के चलते गंभीर नेगी ने उक्त वाहन अपने नाम पर फाइनेंस करवाया था, जिसे वर्तमान में प्रवीण मित्तल चलाता था। वर्तमान में मृतक का परिवार सहित चंडीगढ़ में निवास करना प्रकाश में आया है।