अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्यारह साल का कार्यकाल देश के इतिहास में सुनहरे दौर के रूप में याद किया जाएगा। वो मुंबई के माधवबाग लक्ष्मीनारायण मंदिर की डेढ़ सौवीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गुजराती में अपनी बात रखी।
अमित शाह ने कहा कि जो लोग एक चुटकी सिंदूर की अहमियत को नहीं समझते थे उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए ये बात अच्छी तरह से समझ में आ गई है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर ग्यारह साल पूरे कर लिए हैं और देश को विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक हर मोर्चे पर मोदी सरकार ने बेहतरीन काम किया है। जो लोग देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
गृह मंत्री ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में भारतीय पासपोर्ट की साख बढ़ाई है और हर भारतीय को अपने देश पर गर्व महसूस कराया है।
अपने भाषण में उन्होंने ये भी जोड़ा कि अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे बड़े निर्माण सिर्फ मोदी की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति से ही मुमकिन हो पाए।
मुंबई के बीचोंबीच स्थित माधवबाग लक्ष्मीनारायण मंदिर को लेकर भी उन्होंने बोलते हुए कहा कि इस मंदिर की सेवा में लगे ट्रस्टियों ने जो मेहनत की है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ये मंदिर आज सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं बल्कि समाज सेवा का भी बड़ा केंद्र बन चुका है जहां सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियां लगातार होती रहती हैं।