उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बेटे ने अपने पिता के सीने में गोली मार दी और उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है।
यह घटना खानपुर क्षेत्र के हस्त मौली गांव की है पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने 25000 व एसएसपी ने 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवार को घटना का खुलासा कर बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के हस्तमौली गांव में दो दिन पूर्व कंट्रोल रुम 112 पुलिस को एक युवक ने सूचना दी कि उसके पिता की किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मलखान के शव को कब्जे में लिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की एसपी ने हत्या के कुलसी को लेकर टीम भी गठित की पुलिस तभी से हत्यारे की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे में जांच की जिसके बाद पता चला कि मृतक मलखान शराब पीने का आदी था और घर पर अक्सर अपने बेटे सूरज को फटकारा करता था।
सूरज अधिकतर समय मोबाइल गेम, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में ही व्यस्त रहता था। घर में अक्सर इसी बात को लेकर काफी झगड़े भी होते थे। घटना वाली रात भी पिता पुत्र में विवाद हुआ। इसके बाद जब मलखान सो गया तो सूरज ने मौका देखकर तमंचे से उनके सीने में गोली मार दी और फिर चुपचाप जाकर बिस्तर पर लेट गया।
उस समय घर के बाकी सदस्य सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर परीजन उठे और फिर सो गए। सुबह जब आरोपी की मां उठी और मलखान को उठाने पहुंची तो वह खून से सना पड़ा था। पुलिस ने मतृक के पुत्र सूरज को हिरासत में पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या करना स्वीकर किया।
उसने बताया कि वह पिता की डांट से बहुत परेशान था। पुलिस ने हत्यारे से 12 बोर का तमंचा भी गन्ने के खेत से बरामद किया है।