देहरादून। उत्तराखंड में जिन लोगों को लंबे समय से गांव की सरकार चुनने का इंतजार था, उनके लिए अब बड़ी खबर आ गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब पूरे प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे और 31 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। चलिए, आपको पूरा कार्यक्रम समझाते हैं।
📅 क्या है पूरा चुनावी शेड्यूल?
🔹 नामांकन: 2 जुलाई से 5 जुलाई तक चलेंगे नामांकन के दिन। जो भी उम्मीदवार मैदान में उतरना चाहते हैं, वो इन तारीखों में आवेदन कर सकते हैं।
🔹 पहले चरण का मतदान: 24 जुलाई को होगा।
🔹 दूसरे चरण का मतदान: 28 जुलाई को होगा।
🔹 मतगणना (Counting): 31 जुलाई को सभी वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे।
इस बार ये चुनाव प्रदेश के 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में होंगे। कुल मिलाकर 66,418 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे और लगभग 47 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
आपके लिए ज़रूरी खबर
👉 SSC में बंपर सरकारी नौकरियां निकलीं – यहां पढ़ें पूरी डिटेल
👥 30 जून को हर जिले का जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने इलाके की विस्तृत अधिसूचना भी जारी करेगा।
⚖️ कोर्ट के आदेश के बाद फिर खुला रास्ता
आपको याद दिला दें कि 21 जून को पहले ही इन चुनावों की तारीख घोषित हो चुकी थी, लेकिन 23 जून को उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इससे राज्य सरकार को अधिसूचना वापस लेनी पड़ी थी।
अब जब कोर्ट ने फिर से चुनाव कराने की अनुमति दी है, तो सरकार ने तुरंत नई अधिसूचना जारी कर दी है। यानी अब चुनाव को लेकर कोई अड़चन नहीं है।
आपके लिए ज़रूरी खबर
👉 पंजाब में बंधुआ मजदूरी से 3 साल बाद रेस्क्यू हुआ उत्तराखंड का मजदूर
👉 भारत का पहला देशी भाषा एआई मॉडल लॉन्च – जानिए इसकी खास बातें
📲 उत्तराखंड पंचायत चुनाव की हर अपडेट पाएं सबसे पहले
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पंचायत चुनाव 2025 से जुड़ी हर खबर अपने फोन पर सबसे पहले पाएं।
📢 अब सवाल आपके लिए – आपके गांव में कौन है पसंदीदा उम्मीदवार? कमेंट करके बताएं!
Uttra News पर हम गांव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर आपके पास सबसे पहले पहुंचाते हैं। जुड़े रहिए, जागरूक बनिए!