SSC में निकली बंपर सरकारी नौकरियां

अल्मोड़ा। सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL परीक्षा 2025 के लिए…

Government Jobs in Uttarakhand: Recruitment for 241 posts including Assistant Agriculture Officer

अल्मोड़ा। सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। SSC परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, SSC CGL के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून 2028 से शुरू हो गया है। इस साल ग्रुप बी और सी के उम्मीदवारों के लिए 14 हजार 582 पोस्ट पर भर्ती निकली है। एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

बताते चलें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इनमें आयकर अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और लेखाकार जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित सीबीटी परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच होने वाली है। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम विज्ञापन के साथ उपलब्ध है।

इन पदों हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग ssc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए NEW USER के बाद अभी रजिस्ट्रेशन करें’ लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए अपनी डिटेल भरें।


जनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉग इन करें।
आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षिक और अपनी सभी डिटेल भर कर आवेदन पत्र को पूरा करें। यदि आवश्यक हो तो अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें। अब भरे गए आवेदन पत्र को सही से चेक कर फॉर्म जमा करें।

बताते चलें कि इन पदों के लिए केवल आनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे जिसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाना होगा। इन पदों हेतु आवेदन करने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2028 तक है। पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।