भारत में लॉन्च हुआ पहला स्वदेशी भाषा AI मॉडल, यह है विशेषताएं

Advertisements Advertisements भारत के वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत से एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल भारत में पहला स्वदेशी भाषा AI मॉडल लॉन्च हुआ…

AI
Advertisements
Advertisements

भारत के वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत से एक और उपलब्धि हासिल की है। दरअसल भारत में पहला स्वदेशी भाषा AI मॉडल लॉन्च हुआ है जो 22 भाषाओं में अनुवाद करने में सक्षम होने के साथ ही अनेक खूबियां रखता है। सोमवार को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारतीय भाषाओं के लिए स्वदेशी रूप से विकसित कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित मल्टीमॉडल वृहद भाषा मॉडल (एलएलएम) भारत जेन BharatGen का शुभारंभ किया है।

विकास के नाम पर पहाड़ी राज्यों से ‘ठगी’: सोनम वांगचुक का बड़ा आरोप, लद्दाख और उत्तराखंड के भविष्य पर जताई चिंता

जानकारी के अनुसार IIT बॉम्बे में आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और आईओई (इंटरनेट ऑफ एवरीथिंग) के लिए टीआईएच फाउंडेशन के तहत कार्यान्वित भारत जेन BharatGen का उद्देश्य भारत के भाषाई और सांस्कृतिक स्पेक्ट्रम में एआई विकास में क्रांति लाना है। भविष्य में इससे जुड़े अन्य प्रयोग एवं अनुसंधान भी किए जायेंगे।

तेज धूप में कार में लॉक हो गई 2 साल की बच्ची, मां-बाप व्यूज के लिए बनाते रहे वीडियो