shishu-mandir

बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस ने सरयू में बहाईं डिग्रियों की प्रतियां

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर। उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी और सरकार भर्तियों में पेपर लीक जैसे मामलों पर युवा कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है। युवाओं ने पटवारी, लेखपाल पेपर लीक होने पर कड़ी आपत्ति जताई और नाराज कार्यकर्ताओं ने कुली-बेगार के रजिस्टर बहाने की तर्ज पर अपनी डिग्रियों की फोटो कॉपी सरयू में बहा दी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार और मंत्रियों की मिलीभगत से पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

कहा कि प्रदेश का युवा पढ़-लिखकर नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है। परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा देने तक हजारों रुपये खर्च कर रहा है। पूर्व में पेपर लीक होने के मामलों के बाद भी सरकार नहीं चेती।

बताया कि गत रविवार को पटवारी और लेखपाल की परीक्षा हुई थी। तीन दिन बाद उसका भी पेपर लीक होने की सूचना सामने आ गई। जिन युवाओं ने पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी थे अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।