उत्तराखंड में जमीन के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी, शख्स बोला,” मैं सरकारी अफसर हूं…

उत्तराखंड में एक व्यक्ति को जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के…

n668110742174971547674492d7c3fb298bf79b59b933b50e9798f035abcbdd7e6d3835f3a114b0c116bad3

उत्तराखंड में एक व्यक्ति को जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें एक आरोपी ने खुद को उत्तराखंड सरकार का अफसर बताया है।


पुलिस के अनुसार चंद्रशेखर लटवाल निवासी जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि वह देहरादून में भूमि की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उनके मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र सिंह से हुई। वीरेंद्र ने उन्हें दीपक शर्मा निवासी चन्द्रबनी देहरादून से मिलाया। दीपक ने बताया कि वह अपनी जमीन बेचना चाहता है। इसके बाद दीपक ने उनकी मुलाकात राकेश मिश्रा से कराई। दीपक ने बताया कि राकेश मिश्रा उनका सहयोगी है।

दीपक शर्मा ने खुद को उत्तराखंड शासन में अधिकारी बताया।
इसके बाद दीपक शर्मा और राकेश मिश्रा ने उनके साथ चालंग परगना परवादून जिला देहरादून की एक जमीन का अनुबन्ध किया। इसकी एवज में उनसे एक करोड़ रुपये लिए गए। अनुबंध के अनुसार दोनों पक्षों में छह माह बाद विक्रय पत्र संपादित किया जाना था।

छह माह बाद आरोपियों ने एक माह का समय और मांगा। जांच में पता चला कि जमीन उनकी नहीं थी। आरोपियों ने फर्जी अनुबंध पत्र तैयार किया था। आरोप है कि अब रकम मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने दीपक और राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।