बद्रीनाथ धाम यात्रा पर गए युवक की वापस लौटते समय उत्तराखंड के जोशीमठ के पास पहाड़ से गिरे पत्थर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजन शल लेने जोशीमठ के लिए रवाना हो गए हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों करोड़ कर बुरा हाल हो गया।
नकुड़ क्षेत्र के गांव टाबर निवासी रवि पिछले काफी समय से हरियाणा के जठ़लाना गांव में रहता था। रवि के पड़ोसी राकेश ने बताया कि तीन दिन पहले रवि गांव जठ़लाना निवासी सचिन के साथ बाइक पर उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम यात्रा पर गया था।
बताया कि शाम उन्हें उत्तराखंड पुलिस ने फ़ोन करके रवि की दुर्घटना में मौत की सूचना दी।
राकेश का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बताया कि बाइक सवार रवि के साथी के ऊपर पहाड़ से पत्थर गिर गए जिससे दोनों युवक बाइक सहित करीब 50 फीट गहराई में गिर गये।
सूचना पर पुलिस ने उन्हें गंभीर रूप से घायल पाया और जोशीमठ के अस्पताल में भेजा जाए डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
राकेश ने बताया कि करीब 25 वर्षीय रवि की करीब दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसका एक 10 माह का बच्चा है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। रवि की मौत से परिजनों में मातम छाया है। सूचना मिलते ही परिजन रात ही शव को लेने के लिए उत्तराखंड के जोशीमठ के लिए रवाना हो गया थे।