अभी अभीदेश

CDS बिपिन रावत को एक ने दी गाली तो दूसरे ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, दोनों हुए गिरफ्तार

One abused CDS Bipin Rawat and the other made an objectionable post

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बुधवार 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर से बेहद ही दुखद खबर सामने आई। बुधवार को कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में भारत ने अपने पहले सीडीएस और उनके साथ 12 अन्य लोगों को खो दिया। लेकिन दुख की इस घड़ी में भी कुछ जहर उगलने बन्द नही कर रहे और सोशल मीडिया पर गिरी हुई सोच का प्रदर्शन कर रहे है। ऐसा ही मामला राजस्थान के टोंक और गुजरात से भी सामने आया है।


बिपिन रावत की मृत्यु के बाद युवक ने दी गाली


राजस्थान के टोंक जिले में जावाद खान नामक एक युवक ने जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद एक ऐसा पोस्ट किया, जो बेहद ही शर्मनाक था। जवाद खान के द्वारा जनरल बिपिन रावत की फोटो के साथ शुरुआत में गाली का प्रयोग करते हुए लिखा गया था कि “जहन्नुम में जाने से पहले ही जल गया।” युवक के इस पोस्ट का किसी ने स्क्रीनशॉट लिया और शिकायत की। जिसके बाद अब युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पहले भी किये है भड़काऊ पोस्ट


गिरफ्तार किए गए इस शख्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अगर आप नजर डालें तो उसमें अधिकांश भड़काऊ पोस्ट ही दिखाई देते हैं। वह कई संवेदनशील मसलों पर पोस्ट करता है और उसके द्वारा तालिबान के समर्थन में भी पोस्ट डाले गए हैं। इससे उसकी की गंदी जहनियत का पता चलता है।


शिवाभाई अहीर नामक शख्स भी हुआ गिरफ्तार


जवाद खान के साथ साथ गुजरात के शिवाभाई अहीर ने भी शर्मनाक हरकत की। इस सख्स के द्वारा जनरल विपिन रावत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अजीत डोभाल, मनोहर पर्रिकर और बिपिन रावत को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। इस सख्स को गुजरात पुलिस ने अमरेली से गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

बीपीएससी प्रश्नपत्र वायरल मामले में केंद्राधीक्षक गिरफ्तार, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का है नजदीकी

Newsdesk Uttranews

ब्रेकिंग न्यूज: राज्यपाल के कार्यक्रम की डयूटी से लौट रहे पुलिस कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त: दो पुलिसकर्मियों की मौत, दो की हालत गंभीर

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा न्यूज — हायर सेंटर ​ले जाते समय हुई नवजात की मौत की होगी जांच, डीजी हैल्थ और जिलाधिकारी करेगें अलग—अलग जांच

Newsdesk Uttranews