सड़क हादसे में तड़प तड़प कर गई महिला कांस्टेबल की जान, जन्म से पहले गर्भ में ही टूटा शिशु का दम

पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में डायल 112 में तैनात गर्भवती महिला सिपाही की जान…

A woman constable lost her life in agony in a road accident

पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में डायल 112 में तैनात गर्भवती महिला सिपाही की जान चली गई। बेली रोड पर स्कूटी से ड्यूटी के लिए जा रही अल्का अनुपम को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में न सिर्फ महिला सिपाही की मौत हुई बल्कि उसका अजन्मा बच्चा भी जिंदगी की जंग हार गया।

हादसा और मौत की पुष्टि

ट्रैफिक थानेदार बृजेश कुमार चौहान ने इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अल्का अनुपम को पुलिस की गाड़ी से PMCH ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कार का नंबर BR 01P Q5029 बताया जा रहा है, जो उल्टे लेन से आ रही थी और इसी दौरान स्कूटी को टक्कर मार दी।

भाई के साथ जा रही थीं ड्यूटी पर

मृतका के भाई उन्हें ऑफिस छोड़ने आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्का अनुपम सड़क पर गिरकर तड़पने लगी। कुछ महिलाओं ने उन्हें किनारे किया और मदद पहुंचाने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले गई।

कौन थीं अल्का अनुपम?

अल्का अनुपम मूल रूप से मोतिहारी जिला बल में तैनात थीं।
फिलहाल पटना डायल 112 में ड्यूटी कर रही थीं।
पटना के कंकड़बाग मलाही पकड़ी की रहने वाली थीं।
उनके पति ATS में पदस्थापित हैं।

IPS शीला ईरानी ने जताया शोक

घटना पर IPS शीला ईरानी ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह हादसा पुलिस विभाग के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

वहीं, हादसे में घायल महिला सिपाही के भाई का भी इलाज चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन चालक और कार मालिक की पहचान करने में जुटी है।