कैंची धाम स्थापना दिवस पर नैनीताल पुलिस का विशेष ट्रैफिक प्लान, शटल सेवा से ही होगी मंदिर तक एंट्री

नैनीताल. कैंची धाम स्थापना दिवस के मौके पर 14 और 15 जून को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए नैनीताल पुलिस…

kainchi dham 1

नैनीताल. कैंची धाम स्थापना दिवस के मौके पर 14 और 15 जून को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने खास ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस दौरान निजी वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई है और श्रद्धालुओं को सिर्फ शटल सेवा के जरिए ही मंदिर तक पहुंचने की इजाजत दी जाएगी।

पुलिस की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक 14 जून सुबह 6 बजे से लेकर 15 जून रात 11 बजे तक कैंची धाम की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं, बाइक या स्कूटी से भी मंदिर तक नहीं जाया जा सकेगा। इन वाहनों को काठगोदाम, कालाढूंगी, भीमताल और भवाली के कई चौराहों से ही रोक दिया जाएगा।

हल्द्वानी, भीमताल और अल्मोड़ा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई पार्किंग स्थल तय किए गए हैं जहां से उन्हें शटल सेवा के जरिए मंदिर भेजा जाएगा। सैनिटोरियम भवाली, विकास भवन भीमताल और खैरना प्रमुख पार्किंग पॉइंट बनाए गए हैं। नैनीताल की ओर से आने वाले लोगों को भी इसी व्यवस्था के तहत शटल सेवा से ही मंदिर तक ले जाया जाएगा।

यही नहीं, अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाले छोटे वाहन और टैक्सियों को भी वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया जाएगा। भवाली, खुटानी, मुक्तेश्वर और क्वारब के रास्तों को इस दौरान भारी दबाव को देखते हुए विशेष रूप से नियंत्रित किया जाएगा।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों जैसे फल, सब्जी, दूध, गैस आदि की आपूर्ति के लिए बड़े वाहनों की जगह छोटे वाहनों का उपयोग करना होगा। कैंची धाम की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे शटल सेवाओं का इस्तेमाल करें और अपनी यात्रा की योजना ट्रैफिक डायवर्जन के मुताबिक बनाएं।

इस दौरान हल्द्वानी शहर में भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। बाहर से आने वाले पर्यटकों को गौलापार, आरटीओ फिटनेस सेंटर और स्टेडियम जैसी जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था दी गई है, जहां से शटल सेवा के जरिए उन्हें मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान संयम और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो।