कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में गंगा बैराज में नहाने के दौरान दो बच्चों समेत एक युवक डूब गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया। पुलिस में गोताखोरों की मदद से शवों को बरामद कर लिया।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है बताया जा रहा है कि कल्लू पूर्वा घाट पर स्नान करने आए विनोद कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी थाना नवाबगंज अपने रिश्तेदार व वरुण पुत्र देव निवासी नौबस्ता के साथ स्नान करने आए थे। तीनों स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।
गोताखोरों ने दोनों डूबे हुए व्यक्तियों के शवों को बरामद कर लिया। परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। थाना अध्यक्ष का कहना है कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक को बचा लिया गया है।
चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।