पहाड़ की बिडंबना या मजबूरी, कड़ाके ठंड व बर्फबारी के बीच छात्रों ने दी परीक्षा

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20191213 221213
Screenshot-5

डेस्क:- खराब मौसम और बर्फबारी पर्वतीय क्षेत्र में जनजीवन को प्रभावित भी करती है यह उदाहरण तब सही होता दिखा जब शुक्रवार को बर्फबारी के बीच छात्र -छात्राओं परीक्षा देने जाना पड़ा|

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef


हालाकि कक्षा एक से 12 तक के बच्चों का अवकाश था लेकिन डिग्री काँलेज में पढ़ने वालों को ऐसी कोई राहत नहीं मिली उन्हें महाविद्यालय जाना पड़ा और बर्फ के बीच ठिठुरते हुए परीक्षा भी देनी पड़ी, क्योकिं उन्हें कोई अवकाश नहीं था|


एबीवीपी के डीडीहाट के जिला मीडिया प्रभारी किशन प्रकाश वर्मा ने यह जानकारी दी बताया कि छुट्टी 12th तक है, कुमॉऊ यूनिवर्सिटी के पेपर चल रहे है | काँलेज में बिजली तक की सुविधा नहीं है| ऐसी विषम परिस्थिति में कॉलेज के विधार्थी परीक्षा कैसे देंगे यह विश्वविद्यालय को सोचना चाहिए|

Joinsub_watsapp