shishu-mandir

50 हजार से अधिक प्रवासी(Migrant) पहुंचे उत्तराखंड, 2 लाख के पास पहुंची रजिस्ट्रेशन (registration) कराने वालों की संख्या

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Lock Down 4.0
Screenshot-5

देहरादून, 13 मई 2020
बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए अब तक 1,98,584 प्रवासियों(Migrant) ने पंजीकरण (registration)
कराया है जबकि 11 मई तक विभिन्न राज्यों से 51,394 लोग उत्तराखण्ड आ चुके हैं.

new-modern
gyan-vigyan

सचिव शैलेश बगोली (Shailesh Bagoli) ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें हरियाणा से 13799, उत्तर प्रदेश से 11957, दिल्ली से 9452, चंडीगढ़ से 7163, राजस्थान से 2981, पंजाब से 2438, गुजरात से 1060 और अन्य राज्यों से 1032 प्रवासी (Migrant) शामिल हैं.

saraswati-bal-vidya-niketan

सचिव ने बताया कि अन्य राज्यों को जाने के लिए 29975 लोगों ने पंजीकरण (registration) कराया है, इनमें से 11 मई तक 9970 लोग जा चुके हैं. उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से दूसरे जनपदों को आने व जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 52621 है.

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रेलवे को 1 करोड़ रूपए एडवांस में जमा किए जा चुके हैं. सूरत से काठगोदाम और पुणे से हरिद्वार ट्रेन आ चुकी है. बैंगलोर से स्पेशल रेल 1200 यात्रियों को लेकर 13 मई की देर रात्रि तक हरिद्वार पहुंचेगी. गुजरात, तेलंगाना आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने की प्रक्रिया गतिमान है.

मीडिया द्वारा पूछे जाने पर सचिव बगोली ने बताया कि बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो रजिस्ट्रेशन (registration) करा लेते हैं, परंतु बाद में आने के इच्छुक नहीं होते हैं. रजिस्ट्रेशन (registration) कराने वालों से पहले पूछा जाता है, उसी के अनुसार प्लान किया जाता है. चलने से पूर्व सभी यात्रियों की स्क्रिनिंग की जाती है, पहुंचने के बाद भी दुबारा स्क्रीनिंग की जाती है. भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाती हैं.