shishu-mandir

पालघर (Palghar) में संतो के हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पालघर में संतो की हत्या प्रकरण, Palghar mob lynching incident

Screenshot-5

अल्मोड़ा।महाराष्ट्र के पालघर में संतों के हत्यारों को कड़ी सजा दिये जाने और इस प्रकरण की जांच की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

16 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र के पालघर में महंत कल्पवृक्ष गिरी महाराज ,सुशील गिरी महाराज और उनके चालक निलेश तेलगड़े की भीड़(mob lynching) ने नृशंस ​तरीके से हत्या कर दी थी।

ज्ञापन में कहा गया है कि भारत एक धर्मप्राण देश है। और इसमें जन्मी धर्मधाराओं के संतो पर हुए हमले से पूरा देश आहत है और विश्व हिंदू परिषद इससे बेहद आहत है। ज्ञापन में संतो की हत्या कीा जांच कराने और हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की गई है।

ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री प्रकाश लोहनी,​जिला सह मंत्री मुकेश बिष्ट, राजेन्द्र सिंह कनवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक संजय भट्ट,विनोद कुमार, संजय बिष्ट, गणेश दत्त जोशी आदि के हस्ताक्षर है।