shishu-mandir

आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और मुआवजे के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Memorandum sent to CM for rehabilitation and compensation, आपदा प्रभावितों के पुनर्वास

Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी, 27 अगस्त 2020 मुनस्यारी ब्लॉक के ग्राम सभा जोशा और ग्राम सभा तोमिक के झापुली तोक के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और उचित मुआवजा दिये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है.

new-modern
gyan-vigyan

एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह दानू ने इस संबंध में बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

saraswati-bal-vidya-niketan

ज्ञापन में कहा गया है कि बीती 19 जुलाई को आई आपदा से ग्राम जोशा के लगभग 60 परिवार प्रभावित हैं, जिनमें से 25 परिवार के आवासीय मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं, जबकि अन्य खतरे की जद में हैं. वहीं, झापुली में भी 10-12 परिवार खतरे की जद में हैं.

यही नहीं मदकोट से जोशा तक का मोटर मार्ग एक महीने से बंद पड़ा है, जिससे क्षेत्र में राहत सामग्री व खाद्यान्न नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से मार्ग शीघ्र खोले जाने, आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को मुफ्त जमीन और 8 लाख रुपये का पैकेज देने की मांग की है.

समस्याओं का निराकरण न होने पर आपदा प्रभावितों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय और मुनस्यारी तहसील में धरना—प्रदर्शन की चेतावनी दी है. ज्ञापन देने वालों में जिपं के पूर्व सदस्य कमलेश राम आर्य भी शामिल थे.