अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर अल्मोड़ा शहर से है जहां स्थित कार्यालय क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, कुमाऊँ मण्डल, अल्मोड़ा ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। दरअसल क्षेत्रीय सेवायोजम अधिकारी, अल्मोड़ा ने सूचित किया है कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में रोजगार मेले का आयोजन 18 जून 2025 बुधवार को किया जा रहा है। इस मेले में Tata Motors Ltd Pantnagar,
Lime Group Rudarpur, Max Life Almora, LIC Almora, SBI Life Almora, एवं HDFC Life Almora के प्रतिनिधियों द्वारा, Development Manager, BDM, ASM Oprator, Sales Executive, Insurance Advisor तथा Aprentice Trainee आदि के लगभग 280 पदों हेतु प्रातः 10 बजे से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
इस मेले में अभ्यर्थी समस्त शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल 10th, इंटरमीडिएट 12th, Graduation, Post Graduation, Diploma, ITI प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित होंगे। इन पदों हेतु उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष तथा वेतनमान अलग-अलग पदों हेतु 10 हजार से 18 हजार रूपए तक निर्धारित है, एवं कार्यस्थल रूद्रपुर एवं अल्मोड़ा है। अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियाँ, बायोडाटा व दो पास्पोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित स्थान एवं तिथि में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर अल्मोड़ा परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
उक्त रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण National Career Service Portal www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें एवं रोजगार मेले की अधिक जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है अथवा जारी फोन नम्बर 0 5 9 6 2 2 9 8 0 4 0 पर सम्पर्क कर सकते है।