Ashish Joshi of Dhauladevi selected in Navodaya Vidyalaya
पनुवानौला: धौलादेवी ब्लॉक के गुरुकुल एकेडमी गुरडाबाँज के छात्र आशीष जोशी का जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के लिए चयन हुआ है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित गोस्वामी व हेम महरा ने बताया कि छात्र आशीष बहुत होनहार है और विद्यालय की गतिविधियों में हमेशा अव्वल रहता है।छात्र के पिता हरीश चंद्र जोशी व चाचा नवीन चंद जोशी ने आशीष की सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया है।इधर विद्यालय परिवार व क्षेत्र के लोगों ने आशीष को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।