इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम जिंदा मिलेगी यह दावा करने वाले ज्योतिषी अजय वर्मा के अनुसार इस केस का खुलासा होने में 1 महीने का वक्त लग जाएगा।
अजय शर्मा ने कहा था कि राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम के अलावा एक महिला समेत 8 से 10 लोग शामिल हैं। ज्योतिषी ने यह भी कहा था कि सोनम और चार आरोपियों के बाद दो नाम और सामने आए थे जिन्होंने सोनम को गाजीपुर तक छोड़ा था।
इस तरह अब तक सात संदिग्ध इस केस से जुड़ चुके हैं और सोनम भी जिंदा मिली है और वह भी पूर्वी दिशा में मिली है , ये भी मेरा दावा सच निकला है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक तंत्र क्रिया का एंगल भी सामने आया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम का मकसद राजा की बलि देनी थी और अपने पिता को बचाना था। उन्होंने बताया कि 60 साल के बुजुर्ग पिता को बचाने के लिए उसने 30 साल के लड़के की बलि दे दी।
सोनम को अपने पिता से मिलाया जाए फिर पता चलेगा वह अपने पिता से कहेगी देखो पिताजी मैंने राजा को मार दिया और आपको बचा लिया।
सचिन रघुवंशी ने कहा, सोनम और राज की साथ में सामने आईं तस्वीरें देखकर लगता है कि दोनों में गहरा प्यार था। राज और सोनम ने मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। सोनम की मां और भाभी को भी सब कुछ मालूम था। कौन बॉयफ्रेंड है किसे पसंद करती है इसलिए मैं नार्को टेस्ट की मांग कर रहा हूं। पूरे भारत को मांग करनी चाहिए कि पूछे कि सोनम ने राजा रघुवंशी को क्यों मारा?
सचिन का कहना है कि जब सोनम इतनी शातिर है तो उसका भाई गोविंद कितना शातिर होगा, मैंने उससे बात नहीं की, उसने मेरे भाई विपिन ने बात की है। जिसने मेरे भाई को मारा मैं उससे क्यों बात करूं?
सोनम इंदौर आएगी तो मेरे पापा ने कहा पूछना है कि तूने राजा को क्यों मारा, वह तुम्हें पसंद नहीं था तो छोड़ देती। राजा की अकाल मौत हुई है कल उसकी 13वीं है इसलिए हम उसकी फोटो रखकर अच्छे से जो उसे पसंद था, वह रखेंगे।