shishu-mandir

लमगड़ा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख की शानदार पहल( initiative), ब्लॉक के हर गांव को सेनीटाइज कराने का बीड़ा उठाया

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
 initiative
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:— लमगड़ा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल ने कोरोना संक्रमण के दौरान एक सकारात्मक पहल(initiative) की है। उन्होंने अपने ब्लॉक के हर गांव को सेनीटाइजेशन का बीड़ा उठाया है। जो लगभग पूरा होने की कगार पर है।

 initiative

ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल द्वारा कोरोना से बचाव के लिए 2 अप्रैल से एक अभियान(initiative) की शुरुआत की जिसके तहत ब्लॉक के सभी 103 गावों में सेनीटाइजेशन करने का कार्य शुरु किया।

must see it

 initiative

वर्तमान तक करीब 95 से अधिक गांवों में सेनीटाइजेशन का काम पूरा हो गया है। बगडवाल ने बताया कि सभी गांवों में सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है और साथ-साथ लोगों की जो भी दैनिक जरूरत आवश्यकताएँ हैं उनका भी समाधान भी किया जा रहा है।

 initiative

उन्होंने बताया कि सेनेटाइजर का छिड़काव लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जोर—शोर से चल रहा है और शीघ्र ही सभी गांवों में यह कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतों और प्रधानों की ओर से भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।

must see it

उनके साथ संजय कनवाल,हरीश बिष्ट,हरीश सतवाल,भारत फर्त्याल ,तारा बजेठा,हयात सिंह धौनी,हरीश बोरा,बिशन रावत भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।

see this video