नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर बनी सहमति की घोषणा के कुछ ही देर बाद कल यानि 10 मई को भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि सेना इस समझौते का पूरी तरह पालन करेगी, लेकिन अगर भारत की संप्रभुता से छेड़छाड़ की गई तो करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी।
सेना की प्रेस ब्रीफिंग में कमोडोर आर. रघु नायर और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भारत की स्थिति को स्पष्ट रूप से रखा। कमोडोर नायर ने कहा कि भारतीय सेना सीज़फायर को लेकर बनी सहमति का पूरी तरह पालन करेगी, लेकिन भारत की सीमाओं के उल्लंघन या संप्रभुता से छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शांति कायम रखने की पहल ज़रूरी है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम सुरक्षा के मोर्चे पर ढिलाई बरतेंगे।
झूठे प्रचार पर सेना का जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए उस झूठे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि भारतीय सेना ने हमलों के दौरान मस्जिदों को निशाना बनाया। व्योमिका सिंह ने स्पष्ट कहा कि भारतीय सेना सभी धर्मों और उनके धार्मिक स्थलों का पूरा सम्मान करती है, और सेना ने केवल उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया जो आतंकी कैम्प थे या जहां से भारत विरोधी गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
🔗 ये भी पढ़ें:
- 11 मई का इतिहास और सामान्य ज्ञान
- राजौरी में पाकिस्तानी गोलेबारी में मारे गए मुज़फ्फरनगर के चाचा-भतीजी
उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल को सेना ने छुआ तक नहीं, और इस तरह के झूठे प्रचार केवल भ्रम फैलाने की कोशिश हैं।
भ्रामक प्रचार की साजिश का पर्दाफाश
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर से भ्रामक प्रचार अभियान चलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ऐसी हर चाल को समझती है और तथ्यों के साथ उसका जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने आगे कहा कि “भारतीय सेना सिर्फ बॉर्डर की रक्षा नहीं करती, बल्कि सच्चाई और इंसानियत की भी रखवाली करती है। ऐसे झूठे आरोप केवल पड़ोसी देश की बौखलाहट को दर्शाते हैं।”