आपात स्थिति में जान बचाने के लिए जरूरी है फोन का इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम, देखिए, एंड्रॉयड और iPhone में अलर्ट कैसे चालू करें

Advertisements Advertisements भारत सरकार अब टेलीकॉम विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मदद से मॉक ड्रिल करवा रही है। इसका मकसद लोगों को ये…

IMG 20250511 WA0019
Advertisements
Advertisements

भारत सरकार अब टेलीकॉम विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मदद से मॉक ड्रिल करवा रही है। इसका मकसद लोगों को ये सिखाना है कि अगर कभी कोई आपात स्थिति आ जाए तो खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए। इस ड्रिल के साथ एक और अहम चीज सामने आ रही है जो बहुत कम लोगों को पता है और वो है फोन में आने वाला इमरजेंसी अलर्ट।

ये अलर्ट सिस्टम उस वक्त काम आता है जब किसी जगह पर अचानक कोई बड़ी मुसीबत जैसे भूकंप, बाढ़ या कोई आतंकी खतरा पैदा हो जाता है। उस वक्त सरकार की तरफ से एक चेतावनी वाला मैसेज मोबाइल पर भेजा जाता है जिससे लोग सतर्क हो सकें। लेकिन अब भी बहुत से लोगों को नहीं पता कि उनके फोन में ये अलर्ट सिस्टम ऑन है या नहीं। और अगर नहीं है तो इसे कैसे चालू करना है।

अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं और उसमें एंड्रॉयड 11 या उससे नया वर्जन है तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी और इमरजेंसी वाला ऑप्शन खोलें। उसके बाद वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट वाले सेक्शन में जाएं और वहां जो भी अलर्ट दिख रहे हैं उन्हें चालू कर दें।

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन वाले हिस्से में जाएं। वहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो सरकारी अलर्ट लिखा मिलेगा। उसे खोलकर टेस्ट अलर्ट वाला बटन ऑन कर दें।

ये सब करना इसलिये भी जरूरी है क्योंकि सितंबर दो हजार चौबीस में दिल्ली एनसीआर के कई लोगों के फोन पर एक टेस्ट अलर्ट आया था। जिसमें साफ लिखा था कि ये मैसेज टेलीकॉम विभाग की तरफ से भेजा गया है और इसके लिए किसी भी तरह की कोई कार्रवाई जरूरी नहीं है। ये सिर्फ एक अभ्यास है ताकि भविष्य में अगर कोई प्राकृतिक आपदा या बड़ा खतरा आए तो सरकार की तरफ से तुरंत अलर्ट भेजा जा सके। और लोग वक्त रहते खुद को सुरक्षित कर सकें।

सरकार की तैयारी तो चल ही रही है। लेकिन आम लोगों को भी अब सतर्क रहना होगा। क्योंकि मुश्किल कब आ जाए कोई नहीं जानता। और अगर फोन में अलर्ट सिस्टम चालू हो तो वक्त पर जान बच सकती है।