उत्तराखंड में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

Advertisements Advertisements उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बीते दिन से राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही…

1200 675 24142569 thumbnail 16x9 pic
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बीते दिन से राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। दिनभर की तपती धूप और लू के थपेड़ों के बीच बारिश ने मानो सुकून दे दिया हो। खासकर पहाड़ी इलाकों में, जहां धूप की तपिश लोगों को परेशान कर रही थी, वहां अब मौसम कुछ हद तक ठंडा हो गया है।

इधर मौसम विभाग ने आज फिर से बारिश की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।

मौसम विभाग की मानें तो कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं। वहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां का आसमान दिनभर साफ रहने या आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहने की संभावना है। सुबह और शाम के वक्त कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। गरज और बिजली की चमक भी देखने को मिल सकती है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है।

इस तरह राज्य में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। आने वाले दिनों में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसलिए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।