shishu-mandir

भारत में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में आए 12,193 केस,42 ने तोड़ा दम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में तेजी का सि​लसिला पिछले 24 घंटे में भी जारी रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12193 नए मामले सामने आए है, शनिवार की सुबह तक देश भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 67 हजार 556 पहुंच गई है। शुक्रवार को कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई थी, इस 11,692 नए केस सामने आए थे।लेकिन शनिवार को फिर से इसमें तेजी देखी गई।

new-modern
gyan-vigyan


67 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजो की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 12193 नए केस आने के बाद एक्टिव मरीजो की संख्या 67556 पहुंच गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan


कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 42 ने तोड़ा दम


बीते 24 घंटे में 12,193 नए मामले आने के बाद भारत भर में कुल कोरोना संक्रमितों की सख्या 4,48,81,877 पहुंच गई है। वही इसी अवधि में 42 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश भर में अब तक 5,31,300 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है। सबसे ज्यादा केरल में बीते 24 घंटे में 10 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। पूरे देश भर में 4,42,83,0216 लोग कोरोना वायरस महामारी को मात दे चुके है। कोरोना के कारण हीं, मृत्यु दर 1.18 फीसदी और ​रिकवरी की दर 98.66 फीसदी पहुंच चुकी है।