Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

पंजाब में 400 मोहल्ला क्लीनिक का हुआ शुभारंभ, केजरीवाल बोले 5 साल में सभी वादे होंगे पूरे, सब्र रखें

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read
Screenshot-5

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अमृतसर पहुंचकर वर्चुअली 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने राज्य को एक और गारंटी दी है कि अगले 5 सालों में सभी गारंटियां पूरी हो जाएंगी।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार पंजाब में अब खोले जा रहे हर मोहल्ला क्लीनिक पर तकरीबन 25 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पुरानी डिस्पेंसरी, खाली इमारतें या प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को मोहल्ला क्लीनिक पर शिफ्ट किया जा रहा है। जिनकी मरम्मत, पेंट, फाल सीलिंग, फर्नीचर आदि पर यह पैसा खर्च किया जा रहा हे।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह आज खुश हैं। AAP की तरफ से चुनावों से पहले राज्य में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की गारंटी दी गई थी, जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं, अगले चरण में 500 और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 अगस्त 2022 को पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे।

वहीं सीएम भगवंत मान ने मंच से भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे कामों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंजाब का अगर कोई एक रुपया भी खाएगा तो उसे जेल की हवा खानी होगी।