shishu-mandir

शांतिपूर्वक व नकलविहीन बोर्ड परीक्षा (Board exam) संपन्न कराने को दिए दिशा—निर्देश

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

बोर्ड परीक्षा (Board exam) को लेकर जीजीआईसी सभागार में हुआ बैठक का आयोजन

Screenshot-5

अल्मोड़ा। आगामी बोर्ड परीक्षाओं (Board exam) को लेकर आज राजा आनंद सिं​ह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में बैठक आहूत ​की गई। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गये।

new-modern
gyan-vigyan
almora

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने नकल विहीन एवं शांतिपूर्वक बोर्ड परीक्षा (Board exam) संपन्न कराने को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों से भलीभांति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को निर्देशित किया।

प्रभारी सीईओ एचबी चंद ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही बोर्ड परीक्षा (Board exam) को नकल विहीन संपन्न कराने, आंतरिक सचल दल की तैनाती, परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित परीक्षार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था समय से करने को कहा। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की जानकारी विस्तार से दी।

Board exam

बैठक में खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाईं, प्रधानाचार्य जीआईसी अल्मोड़ा सुरेश चंद्र पाठक, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सावित्री टम्टा, धीरेंद्र कुमार पाठक, भारत जोशी, कुंलवत सिंह बल, नीलम नेगी, भारती भट्ट, प्रवीन तिवारी, वेदप्रकाश, विजय पाठक, कुंदन कनवाल समेत सभी केंद्र व्यवस्थापक व अन्य लोग मौजूद थे।

almora

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1