Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

Nainital में snowfall का मजा लेने के लिए हो जाओ तैयार, इतनी तारीख को होगी बर्फबारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

इस वक़्त Uttarakhand में कड़ाके कि ठंड पड़ रही है। पूरा राज्य cold wave का सामना कर रहा है और अब new year 2022 भी आने जा रहा है। जिस वजह से राज्य में कई सैलानी भी पहुंच रहे है और कुछ पहुंचेंगें। लेकिन अगर आप भी Uttarakhand आने का प्लान बना रहे है तो Nainital का रुख कर सकते है। क्योंकि नए साल पर Nainital में snowfall का alert जारी हुआ है,जो नए साल के जश्न के रोमांच को दोगुना कर देगा। चलिए जानते है कब होगी बर्फबारी।

new-modern
gyan-vigyan

हल्द्वानी : मां का रिश्ता शर्मसार, ठंड में बच्चे को फेंक गयी मां, कुत्तों ने किया ऐसा हाल

मौसम विभाग की ओर से जारी alert के अनुसार राज्य के गढ़वाल के पर्वतीय जिलों में 24 December को snowfall और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि kumaon के पर्वतीय इलाकों जैसे Nainital, Almora, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 28 और 29 december को snowfall का अलर्ट जारी हुआ है।

Nainital- Bhowali पुलिस ने किया हत्या के मामले का पर्दाफाश, चार युवक हिरासत में

उत्तराखंड के तापमान में हो रहा है सुधार


cold wave का सामना कर रहे उत्तराखंड के लिए एक राहत की खबर ये भी है कि फिलहाल जो कड़ाके कि ठंड पड़ रही थी उंसमें थोड़ा कमी आयी है।22 December को राज्य में तापमान में कुछ वृद्धि देखने को मिली है।