shishu-mandir

असम में एंबुलेंस से 39 करोड़ की ड्रग्स जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

असम। असम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक एंबुलेंस से 39 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार करीमगंज जिले में बुधवार तड़के एक एंबुलेंस को हेंगरबाड़ी इलाके में एक अपार्टमेंट इलाके में रोका। वाहन की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान हमें याबा की 50 हजार गोलियां और 200 ग्राम हेरोइन मिली। इनकी कीमत करीब 14.1 करोड़ रुपये होगी।

new-modern
gyan-vigyan

बताया जा रहा है कि असम में यह पहली बार है जब किसी एंबुलेंस में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। एंबुलेंस मणिपुर से राज्य में प्रवेश करने के बाद कई पुलिस चौकियों को पार करने में कामयाब रही। इस खेप को मेघालय के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाना था। हमने इस नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों को दबोचने के लिए अभियान तेज कर दिया है।