खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
असम। असम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक एंबुलेंस से 39 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार करीमगंज जिले में बुधवार तड़के एक एंबुलेंस को हेंगरबाड़ी इलाके में एक अपार्टमेंट इलाके में रोका। वाहन की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान हमें याबा की 50 हजार गोलियां और 200 ग्राम हेरोइन मिली। इनकी कीमत करीब 14.1 करोड़ रुपये होगी।
बताया जा रहा है कि असम में यह पहली बार है जब किसी एंबुलेंस में ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। एंबुलेंस मणिपुर से राज्य में प्रवेश करने के बाद कई पुलिस चौकियों को पार करने में कामयाब रही। इस खेप को मेघालय के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाना था। हमने इस नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों को दबोचने के लिए अभियान तेज कर दिया है।
previous post