shishu-mandir

Tanakpur- हरेला क्लब के तत्वाधान में संयुक्त चिकित्सालय में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

टनकपुर। हरेला क्लब के तत्वाधान में संयुक्त चिकित्सालय में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन 260 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई। पहले दिन 60 नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। ऑपरेशन आज किए जाएंगे।

new-modern
gyan-vigyan

शनिवार को विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य किरण देवी, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट व सीएमएस डा. घनश्याम तिवारी ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने क्लब द्वारा जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद के लिए लगाए गए शिविर की सराहना की।

saraswati-bal-vidya-niketan

कहा कि हरेला क्लब जन सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेन्द्र चंद ने बताया कि चिन्हित किए गए नेत्र रोगियों के ऑपरेशन रविवार को किए जाएंगे। बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. टीडी रखोलिया, डा. डीएस नेगी, नेत्र मितिज्ञ डा. राजवीर सिंह, डा. राकेश पाल, डा. राजेश पुनेठा, नव च्योति सेवा समिति भवाली के गणेश पंत की देखरेख में किए जाएंगे। शिविर संचालन में गौरव कुमार, कर्मवीर सिंह, खिलानंद जोशी, फार्मासिस्ट अनिल गडक़ोटी, स्टाफ नर्स सुनीता, सुनील नरियाल सहयोग दे रहे हैं।

उद्घाटन के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट, सचिव भुवन जोशी, अजय गुरुरानी, रौनक अली, राजेन्द्र खर्कवाल, धीरेंद्र खर्कवाल, शंकर दत्त गडक़ोटी, उमेद सिंह नेगी, डा. विनोद जोशी, प्रदीप देउपा, हेम कलखुडिय़ा, डा. जेबी चंद, सुमन वर्मा, सुनीता गहतोड़ी, शांति कापड़ी, हरीश हैसियत आदि मौजूद रहे।