Uttarakhand- तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलों में अतिथि शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। देहरादून में जहां एक ओर क्रमिक अनशन किया जा रहा है वहीं जनपद से भी अतिथि शिक्षक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। चम्पावत जिले से बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों के देहरादून में चल रहे आंदोलन में जाने के चलते विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो गया है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

अतिथि शिक्षक संगठन के सदस्यों का कहना है कि अतिथि शिक्षका लंबे समय से उन्हें तदर्थ नियुक्ति देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने की मांग उठाते आ रहे हैं। कैबिनेट में भी यह मुददा कई बार आ चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई न होने से अतिथि शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकार को जल्द इस मामले में नीति बनानी चाहिए।

Joinsub_watsapp