खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलों में अतिथि शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। देहरादून में जहां एक ओर क्रमिक अनशन किया जा रहा है वहीं जनपद से भी अतिथि शिक्षक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। चम्पावत जिले से बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों के देहरादून में चल रहे आंदोलन में जाने के चलते विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो गया है।
अतिथि शिक्षक संगठन के सदस्यों का कहना है कि अतिथि शिक्षका लंबे समय से उन्हें तदर्थ नियुक्ति देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने की मांग उठाते आ रहे हैं। कैबिनेट में भी यह मुददा कई बार आ चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई न होने से अतिथि शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। सरकार को जल्द इस मामले में नीति बनानी चाहिए।