ऑपरेशन सिंदूर में आतंक के ठिकानों पर सीधे वार से पाकिस्तान में मचा हड़कंप

Advertisements Advertisements भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार बैठे आतंकियों को बड़ा झटका दिया गया है। सेना ने…

n66512520017478052140806224d6552cf278cc76b87587377a14f02740dc093da8bacae107638d419561e0
Advertisements
Advertisements

भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार बैठे आतंकियों को बड़ा झटका दिया गया है। सेना ने जो कार्रवाई की है उसमें सबसे ज्यादा असर पीर पंजाल के उस इलाके में देखा गया है जो जम्मू कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में आता है। नौ हमलों में से सात हमले बिल्कुल सटीक निशाने पर किए गए जिससे आतंकियों के कई ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए।

सेना के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस कार्रवाई से पाकिस्तान की सेना भी अंदर से हिल गई है। उनका कहना था कि सेना पूरी तरह तैयार है और एलओसी पर कोई भी हरकत हुई तो उसका जवाब उसी की जमीन पर दिया जाएगा। सैनिक पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा पर निगरानी कर रहे हैं और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सेना अधिकारी ने साफ कहा कि इस पूरे ऑपरेशन का मकसद आतंकियों के ढांचे को जड़ से खत्म करना था और इसमें भारतीय सेना ने पूरी तरह कामयाबी हासिल की है। उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय सेना ने किसी भी नागरिक इलाके को टारगेट नहीं किया लेकिन इसके उलट पाकिस्तान ने कई बार भारतीय नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया है।

सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकर तबाह कर दिए गए हैं और करीब पचास पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान ने जवाब देने की कोशिश जरूर की लेकिन वो बुरी तरह नाकाम रहा। आठ नौ और दस मई को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले हुए लेकिन भारत की एयर डिफेंस ने हर खतरे को नाकाम कर दिया।

सेना अधिकारी का ये भी कहना था कि पाकिस्तान ने भारत के डिवीजन हेडक्वार्टर और दो ब्रिगेड हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन उसकी सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। उन्होंने साफ किया कि भारत ने सिर्फ पाकिस्तान की सेना से जुड़े ठिकानों को टारगेट किया है जबकि पाकिस्तान ने हमेशा की तरह आम लोगों को निशाना बनाया।