उत्तराखंड के कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी में सोमवार देर रात एक युवक ने जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने ताऊ और ताई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे ताई की मौत हो गई, जबकि ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना को अंजाम देने के बाद खुद हत्यारे युवक ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कृपाल सिंह मेहरा और कुंदन सिंह मेहरा सगे भाई हैं।दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर एक विवाद चल रहा था।
सोमवार रात कृपाल सिंह मेहरा ने विवादित जमीन पर स्थानीय ट्रैक्टर वालों से शटरिंग का सामान डलवा दिया। इसकी सूचना कुंदन के पुत्र राहुल को मिल गई इससे राहुल को बहुत गुस्सा आया और वह मौके पर पहुंचा जिसके बाद गाली गलौज होने लगी। बाद में कृपाल सिंह से राहुल के मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बीच बचाव के लिए वहां कृपाल सिंह की 58 वर्षीय पत्नी नंदिनी देवी भी वहां आ गई ।वह भी राहुल के गुस्से का शिकार हो गई। राहुल ने उन पर भी डंडे से कई वार किये। शोर सुनकर वहां लोग पहुंचे और गंभीर घायल पति पत्नी को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां चिकित्सकों ने नंदी देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि कृपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।
कोटद्वार में प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में युवक ने ताऊ-ताई की लाठी-डंडों से पीट पीटकर कर दी हत्या
Advertisements Advertisements उत्तराखंड के कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी में सोमवार देर रात एक युवक ने जमीन को लेकर हुए विवाद में अपने…
