बड़ी खबर: अब धारचूला के विधायक हरीश धामी ने पेश की नेता प्रतिपक्ष की दावेदारी, कही यह बात

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून, 15 मार्च 2022—

holy-ange-school

अंदरूनी कलह से जूझ रही कांग्रेस के सामने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का सर्वसम्मति से चयन भी एक बड़ी समस्या का

ezgif-1-436a9efdef

रूप ले सकता है। इस पद के लिए अब दावेदारी करने की बात सामने आने लगी है।
धारचूला से लगातार तीन बार के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर दावेदारी पेश की है। हरीश धामी का कहना है कि वह सीमांत क्षेत्र के विधायक हैं वह लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं इसलिए इस बार नेता प्रतिपक्ष को लेकर उनकी दावेदारी है।


धामी ने कहा कि भाजपा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है और ऐसे में उन्हें भी उम्मीद है कि कांग्रेस आलाकमान इस बार युवाओं को मौका देगा। हरीश धामी ने साफ तौर पर कहा है कि विधायक सिर्फ मंत्रियों और बड़े नेताओं को समर्थन देने के लिए नहीं है बल्कि उनको भी नेतृत्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गढ़वाल से प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण चेहरा हैं तो कुमांऊं से उन्हें यह दायित्व मिलना चाहिए और अपनी इस इच्छा को वह कुमांऊ से जीते कांग्रेस विधायकों से भी साझा कर चुके हैं।

Joinsub_watsapp