Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

कोरोना वायरस : भारत में संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार, 24 घंटे में आये 86,508 नए मामले, 1,129 की हुई मौत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

​नई दिल्ली। पूरे भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नही ले रही है। पिछले 24 घंटे में ​कोरोना वायरस संक्रमण के 86,508 नए मामले दर्ज किये गये। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 1129 लोगों की मौत हुई है।

new-modern
gyan-vigyan

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 57,32,518 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरूवार सुबह 8 बजे के 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,508 नए केस आये है।

बड़ी खबर- कोरोना से केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की मौत, कोरोना से आप भी रहें सतर्क

हालांकि राहत की बात यह है कि इसी अवधि के दौरान 87,374 मरीज ठीक भी हुुए है। रिकवरी के आंकड़ों को देखा जाये तो लगातार 6 दिन से एक दिन में संक्रमित होने वाले लोगों से ज्यादा संख्या इसी अवधि के दौरान ठीक होने वाले लोगों की हैै। गुरूवार सुबह तक के आंकड़ो के मुताबिक भारत में 46,74,987 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से उबरकर ठीक होे गये हैं।

करंट अफेयर्स एक नजर में – 24 सितंबर

गुरूवार सुबह तक के आंकड़ो के अनुसार देश में 91,149 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है। अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 9,66,382 एक्टिव केस हैं। हालांकि भारत में टेस्टिंग की रफ्तार अभी धीमी ही है। 130 करोड़ की आबादी वाले भारत में अभी तक कुल 6,74,36,031 सैंपल की जांच की गई है। यह आबादी के 5 प्रतिशत के आसपास ही है। बीते दिवस 23 सितंबर को 11,56,569 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई।

देश दुनिया और उत्तराखण्ड की खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें।