shishu-mandir

Corona vaccination- अल्मोड़ा में जनवरी माह में 2973 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Corona vaccination- In January, 2973 health workers will get Corona vaccine

अल्मोड़ा, 16 जनवरी 2021
माह जनवरी में टीकाकरण अभियान हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों का प्रस्तावित टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें 2973 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccination)
लगेगी।

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सविता हयांकी ने बताया कि 18 जनवरी को बेस चिकित्सालय में 67, हवालबाग में 100, 19 जनवरी को जिला चिकित्सालय में 100, हवालबाग में 100, गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में 100, 21 जनवरी को जिला चिकित्सालय में 35, हवालबाग में 97, गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में 96, ताकुला में 94, बिन्ता में 100, लमगड़ा में 100, 22 जनवरी को लमगड़ा में 52, जैंती में 100, सोमश्वर में 100, बाड़ेछीना में 100, धौलादेवी में 100, ताड़ीखेत में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

इसके अलावा 25 जनवरी को जैंती में 100, बाड़ेछीना में 52, सोमेश्वर में 74, धौलछीना में 100, पनुवानौला में 100, द्वाराहाट में 100, धौलादेवी में 100, 26 जनवरी को जैंती में 103, पनुवानौला में 62, धौलछीना में 41 गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय में 100, पिलखोली में 100, 28 जनवरी को धौलादेवी में 100 ताड़ीखेत में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी।

टीकाकरण अभियान के पहले दिन जनपद में 143 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया। अभियान का हिस्सा बनने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन दोनों स्थानों में 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें बेस अस्पताल में 72 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में 71 लोगों को टीका लगा। जनपद में प्रथम चरण के लिए 5342 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चिन्ह्ति किया गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/