Fight against corona- तीसरी लहर से बचने के लिये व्यवस्थायें दुरुस्त करें, बोले जिलाधिकारी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

बागेश्वर, 27 मई 2021

holy-ange-school

बागेश्वर में एक बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कोरोना की तीसरी लहर (Fight against corona) से बचने के लिये प्रभावी नियंत्रण और बेहतर इलाज के लिये तैयारी करने को कहा।

ezgif-1-436a9efdef

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में कम आयु के बच्चों को ज्यादा संक्रमित करने का अनुमान लगाया जा रहा है और इसके चलते छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…..

Bageshwar- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही, स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

दिल्ली में Corona vaccine का संकट, युवा कर रहे 4 दिन से इंतजार

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए हमें सामुहिक रूप से हर संभव प्रयास करने होंगे तथा चिकित्सालयों में विशेष व्यवस्थायें एवं प्रबंध करने के लिए हमें अभी से सतर्कता पूर्वक कार्य प्रारम्भ करना होगा।

उन्होंनें जनपद के जिला चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर में बच्चा कोरोना नियंत्रण वार्ड स्थापित करने के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी को निर्देश दिये। कहा कि कोरोना नियंत्रण वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय, जिसमें पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन एवं आईसीयू बेड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से जच्चा-बच्चा वार्ड तैयार करने को भी कहा।

यह भी पढ़े…..

Bageshwar- कैबिनेट मंत्री चुफाल ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

Bageshwar- कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के कार्यों की हुई समीक्षा

उन्होंने कहा कि वार्डों के स्थापना के लिए जो भी उपकरण और सामग्री की आवश्यकता है उनकी समय से व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बच्चों के बेहतर उपचार हेतु पर्याप्त डाॅक्टर, स्टाॅफ नर्स तथा कार्मिकों की तैनाती करने को भी कहा।

यह भी पढ़े…..

Corona Update– अल्मोड़ा के लिये सोमवार को रही राहत, आये इतने नये मामले

दिल्ली में कोरोना (Corona) के कारण फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीडी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वीके सक्सेना, महाप्रबंधक जिला उद्योग जीपी दुर्गापाल, बाल रोग विषेशज्ञ डाॅ. ममता निर्खुपा, जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp