shishu-mandir

कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना(Corona) का ग्राफ, 38 और संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 438

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून, 27 मई 2020
उत्तराखंड में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के 38 नए पॉजिटिव केस ​सामने आए है. इसी के साथ अब राज्य में कोरोना (Corona)
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 438 पहुंच गई है.

saraswati-bal-vidya-niketan

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक 38 और मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना (Corona) पॉजिटिव आई है. जिसमें सबसे अधिक 16 पॉजिटिव केस टिहरी गढ़वाल के है. इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में भी 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. हरिद्वार में 6 और देहरादून में 3 कोरोना के नए केस मिले है.

राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 438 पहुंच गई है. जिसमें 352 मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 79 मरीज अब तक ठीक हो चुके है. 15 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई है. स्वस्थ्य होने वालों में 3 मरीज बाहरी राज्यों के है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार यानि आज कोविड—19 के कुल 1017 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 670 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. बताते चले कि राज्य में 3939 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.

Health bulletin 27 1