shishu-mandir

Ramnagar News- ‘भारत छोड़ो दिवस’ पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

रामनगर, 9 अगस्त 2021

saraswati-bal-vidya-niketan

 ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस’ के मौके पर कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को पार्टी ध्वज वितरित किये। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में सोमवार को यात्रा का शुभारम्भ रानीखेत रोड स्थित पार्टी कार्यालय से किया गया।

यात्रा जोरदार नारेबाजी के साथ मुख्य बाजार होते हुए वापस कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंची, जहां यात्रा का विधिवत समापन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अंग्रेजी राज के उत्पीड़न से त्रस्त भारत की जनता ने इसी दिन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में उनके विरुद्ध ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का नारा दिया था।

 इस दिन को इतिहास में अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है। आज जो लोग राष्ट्रवाद का शोर मचाकर अपने आप को देशभक्त बताने पर तुले हैं, ब्रिटिश हुकूमत की ईंट से ईंट बजा देने वाले इस आंदोलन में उनके पूर्वजों का दूर-दूर तक पता नहीं था।

 उस समय के सरकारी दस्तावेज बताते हैं कि जिस समय यह क्रांतिकारी आंदोलन चल रहा था, उस समय ऐसे लोग अंग्रेजों को अपने माफीनामें देकर उनसे पेंशन ले रहे थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घर पर लगाने के लिए कांग्रेस ध्वज भी वितरित किये गए। 

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र हरबोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, सभासद विमला आर्या, बीना रावत, अनिता बिष्ट, सचिव प्रदेश कांग्रेस डॉ. निशांत पपनै, सदस्य प्रदेश कांग्रेस नरेश कालिया, अनिल अग्रवाल खुलासा, दिनेश लोहनी, लीलाधर जोशी, अजय छिमवाल, डूंगर सिंह कनवाल, लक्ष्मण रावत, तारा बेलवाल, अतुल अग्रवाल, पवन जैन, प्रेम जैन, मोहम्मद हासिम, नवीन सनवाल, वीरेंद्र तिवारी, सुमित तिवारी, ताइफ खान, राजू आर्या, सुमित शर्मा, मोहम्मद यूसुफ, नवनीत अग्रवाल, हिमांशु मालवाड़ी, उबेश अंसारी, दीपक मसीह, अतुल अग्रवाल, नवीन चंद्र तिवारी, प्रयाग चंद, बालम सिंह, सतीश छिमवाल, हरी सिंह, पंकज कुमार पांडे, भरत सिंह, सोनू, विजयपाल, आशु सैफी, अजय मेहता, योगेश टम्टा, गुरमीत कौर, महेंद्र सिंह मनराल, विरेन्द्र लटवाल, धारा बल्लभ पांडे, उमाशंकर गुप्ता, देवेन्द्र चिलवाल, धर्मेंद्र तिवारी, सनव्बर अली, मनीष कुमार, रवि कुमार ठाकुर, भोपाल सिंह अधिकारी, कैलाश त्रिपाठी, मोईन खान, चांद खान, आफाक हुसैन, राहुल नेगी, जीत खेरिया, विशाल रावत, अंकुश अग्रवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे।