shishu-mandir

Almora:: बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाली मेले (Bagwali fair )का रंगारंग आगाज़

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Colourful opening of the historical Bagwali fair in Bagwalipokhar

अल्मोड़ा, 06 नवंबर 2021- बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक/ बग्वाली मेले(Bagwali fair ) का विधिवत शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष उमा विष्ट एवं पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने किया।


उद्घाटन समारोह के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ भी हो गया है।


दीप प्रज्ज्वलन के बाद मेला स्थल पर स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

भण्डर गांव से पधान और थोकदार परिवारों के नेतृत्व में ओढ़ा भेंटने की परम्परा का निर्वहन किया गया।


कार्यक्रम में कोविड 19 के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए आगे आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान भी प्रदान किया गया।

कोरोना योद्धा सम्मान अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बिनता, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बासुलीसेरा, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मनेला एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुंवाली को दिया गया।


पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि इस पौराणिक मेले (Bagwali fair )में नई पीढ़ी के युवा कुछ नए प्रयोगों के साथ मेले को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए क्षेत्र के युवा बधाई के पात्र हैं।


मेले में लोक गायक गोपाल चम्याल के नेतृत्व में माँ शारदे लोक कला केंद्र अल्मोड़ा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Bagwali fair

इसके अलावा लोक गायक अमित बाबू गोस्वामी, कल्याण बोरा, नन्द लाल आर्या, रूचि आर्या, प्रताप सिंह शाही ‘टाइगर’ के आलावा अन्य क्षेत्रीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी मेले में देखने को मिली।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भतौरा, जीजीआईसी व दीक्षा मॉन्टेशरी स्कूल बग्वालीपोखर के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला परिसर में ही चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।

जिसमें वरिष्ठ फार्मासिस्ट गोविंद मेहता व प्रदीप पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित थी।

मेले(Bagwali fair ) में मेला समिति के अध्यक्ष सु. मेजर हरीश भंडारी, सचिव प्रमोद जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद अधिकारी, उपाध्यक्ष रमेश नेगी, सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपक मेहता, पोखरम के निदेशक त्रिभुवन बिष्ट, प्रोफेसर शेखर जोशी, डीन फैकल्टी आफ व्यूजल आर्ट्स एसएसजे विश्वविद्यालय, जगत सिंह भण्डारी, जीवन अधिकारी, भानू जोशी, मोहन सिंह भण्डारी, कुंदन सिंह, लोकेश अधिकारी, अजय नेगी, बलवीर भंडारी, अर्जुन बिष्ट, जीवन अधिकारी, शिवदत्त पांडे, भानूप्रकाश जोशी, डीडी जोशी, कुंदन सिंह मेहता, मनोहर भंडारी, मोहन भंडारी, देवेंद्र बिष्ट, मनोज पांडे, मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश भंडारी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सन्तोष बिष्ट ने किया।


बग्वाई मेला (Bagwali fair )समिति के सांस्कृतिक सचिव डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि 7 नवम्बर को रात के कार्यक्रम भी होंगे जिसमें रमेश बाबू गोस्वामी, किशोरी राधे, विनोद आर्या, अमित बुधौड़ी इत्यादि लोक कलाकार प्रतिभाग करेंगे।