shishu-mandir

आवास विहीन लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरु, सीएम धामी ने किया उद्घाटन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

22e6512ae61305fee08ed384e50140a7
देहरादून, 9 अगस्त 2021

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखण्ड में आवास विहीन लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसका उद्घाटन किया। सीएम धामी ने रायपुर क्रासिंग, देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट एवं मास्क वितरित किए। यह राशन किट अक्षय पात्र फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई थी। 

सीएम धामी ने दावा करते हुए कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में टीकाकरण की गति में बहुत तेजी आई है। मलिन बस्तियों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों का निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। कहा कि कोविड काल के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी जन सहयोग के लिए सरकार को खूब सहयोग दिया गया है। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार उपस्थित थे।