shishu-mandir

JEE Main Exam की तारीखों में हुआ बदलाव, NTA ने दी जानकारी, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

JEE Main Exam 2022 के लिए तैयारी कर रही छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। National testing agency के द्वारा यह अपडेट जारी करते हुए बताया गया है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए की जाने वाली जेईई मेंस की परीक्षा की तारीखों में बदलाव हो गया है और इसके लिए नई तारीखें भी जारी कर दी गई है।

new-modern
gyan-vigyan

NTA ने JEE Main की Official Website पर जाकर जानकारी दी कि इस साल JEE Main Exam परीक्षा को दो अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 16 अप्रैल से 21 अप्रैल लेकिन इस दौरान छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं भी हो रही थी, जिस वजह से इस को लेकर विवाद हो रहा था और विवाद के बाद सत्र 1 की परीक्षा की तिथियों में बदलाव करने का फैसला लिया है।

NTA द्वारा जारी की गई JEE Main Exam 2022 के पहले सत्र की तारीखों के अनुसार यह परीक्षा 21 April से 4 may 2022 के बीच आयोजित होगी।21, 24, 25, 29, 1 may और 4 may को exam होंगें। NTA ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया की April के पहले हफ्ते में शहर वार की तारीख और दूसरे हफ्ते admit card जारी कर दिया जाएगा।