shishu-mandir

CBSE Term 1 Class 12th results हुए घोषित, आनलाइन नहीं ऐसे मिलेगा रिजल्ट

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

CBSE Term 1 Class 12th results जारी कर दिए गए हैं।आपको बता दें कि students लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। Centeral Board of secondary education के द्वारा कुछ दिन पहले ही कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया गया था और अब बोर्ड के द्वारा CBSE term 1 class 12th का result भी जारी हो गया है।

new-modern
gyan-vigyan

CBSE के द्वारा इस बार class 12th term 1 result को offline जारी किया गया है। यानी कि आप सीबीएसई की official website cbse.gov.in या cbseresult.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट नहीं चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही डिजिलॉकर अभी आपको अब रिजल्ट देखने को नहीं मिलेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

अगर कोई छात्र CBSE Term 1 Class 12th results चेक करना चाहता है तो उसे पहले अपने स्कूल जाना होगा और स्कूल जाकर ही उसे अपने नंबर पता चल पाएंगे। आपको बता दें कि CBSE Term 1 Class 12th results में करीब 3600000 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई हैं।