बुमराह के बयान से बढ़ीं फैंस की धड़कनें, बोले- करियर नहीं, अब परिवार है मेरी पहली प्राथमिकता

Advertisements Advertisements भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बड़े बदलावों से गुजर रही है। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट…

n6664832891748677837446c47761f6a4d7f3157d14ef052056e920811c4881a08e94d3b5c9130a2763e42f
Advertisements
Advertisements

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बड़े बदलावों से गुजर रही है। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद फैंस अभी तक उस सदमे से उबर नहीं पाए थे। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के बयान ने माहौल को और गंभीर कर दिया है। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले बुमराह ने एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहा है जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

बुमराह ने साफ तौर पर कहा कि उनके लिए करियर से बढ़कर उनका परिवार है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में बुमराह ने अपनी निजी प्राथमिकताओं को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि दो ही चीजें हैं जो उनके लिए सबसे अहम हैं। एक उनका परिवार और दूसरा उनका खेल। लेकिन इन दोनों में भी परिवार पहले आता है।

ये बात सुनकर उनके चाहने वालों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या बुमराह अब संन्यास की ओर बढ़ रहे हैं। क्योंकि इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि लंबे वक्त तक लगातार तीनों फॉर्मेट खेलते रहना अब आसान नहीं रहा। वो यह भी मानते हैं कि अब वक्त आ गया है जब शरीर की भी सुननी पड़ेगी और सोच समझकर यह तय करना होगा कि कौन से टूर्नामेंट सबसे जरूरी हैं।

बुमराह का ये बयान ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है जो 20 जून से शुरू हो रही है। इस सीरीज में बुमराह की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। टीम की जीत हार और ड्रॉ तक की संभावना काफी हद तक उनके प्रदर्शन पर टिकी है। लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर भी पहले से चिंता बनी हुई है और अब उनके ताजा बयान ने क्रिकेट प्रेमियों की बेचैनी और बढ़ा दी है।

बुमराह ने अपने शब्दों में कहीं से भी ये नहीं कहा कि वो अभी संन्यास ले रहे हैं। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने खेल और परिवार की प्राथमिकता बताई और शरीर की सीमाओं का ज़िक्र किया। उससे ये तो साफ है कि वो अब अपने करियर के अगले फैसले पर गंभीरता से सोच रहे हैं। संभव है कि वो भविष्य में किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कह दें। फिलहाल उनकी नजरें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और अगले साल होने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। उसके बाद अगर वो कोई बड़ा फैसला करते हैं तो क्रिकेट जगत को चौंकना नहीं चाहिए।