यहां बैंक में निकली बंपर नौकरियां

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल देश के प्रतिष्ठित बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया…

job search

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल देश के प्रतिष्ठित बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया CBI ने अप्रेंटिस के 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 तय की गई है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गये इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री Graduation होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 100 अंकों की होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके बाद स्थानीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी को उस राज्य की भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में दक्ष होना आवश्यक है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है। अंत में, सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन Document Verification किया जाएगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

इन पदों हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाएं।अब होमपेज पर Apprentice Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें। इन पदों पर चयन हेतु चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका विस्तृत विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है। इन पदों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें है।