shishu-mandir

अल्मोड़ा छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तारी प्रकरण-: भाजपा युवामोर्चा ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20191117 074543
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं|

new-modern
gyan-vigyan

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक मेंअल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती और उनके साथियों को जबरन फसाने एवं उनके खिलाफ साजिशन थाने में बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का आरोप लगाया|
अध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले में पुलिस की भूमिका ऩिंदनीय है,इससे सभी युवाओं में काफी आक्रोश है |

बैठक में प्रकरण में पुलिस प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन के इस साजिश की निंदा करती है,और भाजयुमो जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि निर्दोष छात्र संघ के पदाधिकारी छात्र हितों एवं कॉलेज में आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं की मांग कर रहे थे,कॉलेज प्रशासन ने उनकी मांगो की अनसुनी व अनदेखी की, छात्रों की जायज एवं छात्र हितों की मांगों को नही माना गया तो छात्रों ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया,लेकिन कॉलेज प्रशासन तानाशाह पूर्ण रवैये में था,कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिलकर निर्दोष छात्रों को जबरन फंसाया गया|

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा इसका विरोध करती है,
और मांग करती है कि निर्दोष छात्रसंघ के नेताओ के खिलाफ झूठे मुक़दमें वापस लिए जाय, और कालेज प्रशासन एवं अन्य दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें
Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..