अपराधअभी अभीउत्तराखंडहरिद्धार

Big Breaking: हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़— सरगना, तीन महिलाओं समेत छह लोग गिरफ्तार, व्हाट्सएप पर भेजते थे युवतियों की फोटो

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

डेस्क। तीर्थनगरी ऋषिकेश के गुमानीवाला में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में पुलिस ने सरगना, तीन महिलाओं समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 78 हजार नकद, छह मोबाइल और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर के माध्यम से गली नंबर 6 चीनी गोदाम, गुमानीवाला में देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना मिली। जिसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और कोतवाली पुलिस ने धरपकड़ शुरू की। इसी बीच पुलिस ने सामने से आ रही एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस दौरान चालक के अलावा कार में एक महिला भी सवार थी।

https://uttranews.com/almora-breaking-court-sentenced-10-year-sentence-to-10-year-old-accused-of-raping-a-handicapped-woman/

पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान नारायण पाल पुत्र कलम सिंह निवासी हटनाली बनगांव तहसील चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के रुप में कराई। पहले वह पूरी जानकारी देने से बच रहा था लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुमानीवाला में किराए के कमरे में सैक्स रैकेट चलाने की बात कबूली। बताया कि कार में सवार महिला को ग्राहक की मांग पर उसके बताए ठिकाने पर छोड़ने जा रहा था।

इसके अलावा चालक ने अपने कमरे में भी दो पुरूष और दो महिलाओं को छोड़कर आने की बात कही और कहा कि इस सेक्स रैकेट में उसका साथी गोविंद भी शामिल है। पुलिस ने कमरे में दबिश देकर दो महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।

यह भी पढ़े   झारखंड हाईकोर्ट ने लॉ एंड ऑर्डर पर लिया स्वत: संज्ञान, घर में घुसकर युवक की हत्या पर सरकार से मांगा जवाब
https://uttranews.com/almora-breaking-dead-body-found-in-artola-working-in-bsnl-exchange/

मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। तलाशी लेने पर उनके पास 78 हजार की नकदी, आपत्तिजनक वस्तुए बरामद की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल देहरादून के निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि गिरोह के सरगना नारायण पाल समेत गोविंद पुत्र मंजीत और उसकी पत्नी पायल निवासी गली नंबर 19 चंद्रभागा ऋषिकेश, धर्मपाल पुत्र सोहन सिंह निवासी पोखरी भगवानपुर धारकोट देहरादून, आरती पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम सिठोरा थाना सुभाषनगर बरेली उत्तरप्रदेश तथा सुनीता पत्नी तेगबहादुर निवासी गांव झिबराणी थाना रानीपोखरी, देहरादून को पकड़ लिया है।

सैक्स रैकेट के खुलासे के बाद आरोपियों ने कई खुलासे किए। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि गिरोह के सरगना नारायण पाल ने बताया कि यह धंधा पिछले 5-6 महीने से चला रहा है। ग्राहकों को व्हाटसअप के माध्यम से युवतियों की फोटो भेजता था। जिसकी फोटो पसंद आती है, उस लड़की को ग्राहक के बताए ठिकाने पर छोड़कर आता था। गुमानीवाला में किराए के कमरे में भी देह व्यापार चलाया जा रहा था। ग्राहकों को लाने की व्यवस्था गोविंद करता था। पुलिस ने संलिप्त कार को भी सीज कर दिया है।

https://uttranews.com/aftermath-of-snowfall-pithoragarh-canceled-all-flights-for-the-second-day-due-to-bad-weather-temperature-reached-minus-4-degrees-in-munsiyari-power-failure-for-two-days/

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज: केदारनाथ दर्शन के लिए गये पिथौरागढ़ के यात्री को पड़ा दिल का दौरा, मौत

Newsdesk Uttranews

Almora- लोग गिरते रहेंगे हम उठाते रहेंगे प्रशासन आंख मूंद कर कर बैठा रहेगा बोले सभासद अमित साह

Newsdesk Uttranews

मस्क के 44 अरब डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे में बॉट खाते के दावों पर निवेशक ने किया मुकदमा

Newsdesk Uttranews